उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
Mirzapur में संतनगर क्षेत्र के करौदा गांव में नहर के पास बुधवार की रात…..
Mirzapur, Uttar Pradesh: Mirzapur में संतनगर क्षेत्र के करौदा गांव में नहर के पास बुधवार के रात 7 फिट लंबा मगरमच्छ दिखने सेें ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अनहोनी को देखते हुए ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और मगरमच्छ को पकड़ रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस ने वन विभाग को सूचना देकर वहां से चली गई।
सुबह तक बन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचने सेें ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। अगली सुबह फिर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को पुनः फोन कर मौके पर बुलाया, 12 घंटे बाद मौके पर मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बाइक से सिरसी जलाशय में छोड़ने के लिए ले गई। इस संबंध मेंं वन रेंजर ने बताया कि रात में टीम आई थी, सुबह वन कर्मियों को भेजकर मगरमच्छ को सिरसी जलाशय में छोड़ा गया है तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।