नाम और धर्म बदलकर युवती से दोस्ती और फिर श्रद्धा की तरह…

जौनपुर में धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती करने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक, उसकी मां व एक अन्य युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके ही खाते से बाइक फाइनेंस कराई और वापस मांगने पर श्रद्धा की तरह कई टुकड़े करने की धमकी भी दी।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में रहकर अपनी पढाई और अध्यापन का कार्य करती है। बीते दिनों शहर के एक जिम में उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई। उसने अपना नाम कार्तिकेय यादव बताया। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो युवक अपनी मां से फोन पर बात कराने लगा। बाद में शादी करने की बात कहकर उसने झांसे में रखा और शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच युवक ने कहा कि उसे बाइक की जरूरत है और पैसे नहीं है। जिस पर युवती ने फाइनेंस कराकर बाइक दिला दी।
इस दौरान आधार कार्ड जमा करते समय पता चला कि वह कार्तिकेय नहीं बल्कि अब्दुल कादिर शेख उर्फ फैसल निवासी बाबूपुर जफराबाद, जौनपुर है। दूसरे धर्म का होने पर युवती को बड़ा झटका लगा। जब युवती ने शादी न करने की बात कहते हुए बाइक वापस मांगी तो आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने और श्रद्धा की तरह टुकड़े -टुकड़े करने की धमकी दी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल कादिर शेख उर्फ फैसल, उसकी मां और एक युवती के खिलाफ दुष्कर्म, षड़यंत्र करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसकी मां को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।