Budh Gochar: नया साल करेगा मालामाल, बुध ग्रह बनाने जा रहे हैं भद्र राजयोग!
Budh Gochar In Mithun: आने वाले नए साल 2023 में ग्रह शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करेंगे। जिसका सीधा प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि बुध ग्रह साल 2023 की शुरुआत में मिथुन राशि में प्रवेश (Mercury Transit In Mithun) करेगा, जहां वो भद्र (Bhadra Rajyog) राजयोग का निर्माण करेगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेंगी। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनसे जुड़ें जातकों के लिए इस समय अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये वो कौन सी राशियां हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आने वाले नए साल 2023 में आप लोगों के लिए भद्र राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा। साथ ही अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही जो लोग साझेदारी का काम करते हैं, उन्हें इस समय अच्छा धनलाभ होने की सम्भावना है। इस समय अविाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
भद्र राजयोग का बनना कन्या राशि के जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से आठवें भाव में बनेगा। इसलिए इस समय आपको फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ भी मिलेगा। भाग्य के सहयोग से आप अपने कार्यों में निश्चित ही सफलता हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं इस समय कन्या राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इस साल इस राशी के जातकों को पिता के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आने वाला नया साल आप लोगों के लिए भद्र राजयोग बनना लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपके कई रुके हुए काम भी बन सकते हैं। साथ ही साथ काम- कारोबार के सिलसिले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह यात्रा आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकती है। वहीं इस समय आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन निवेश करके काफी लाभ कमा सकते हैं। आने वाले समय में आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आपको कारोबार से भी अच्छा धनलाभ हो सकता है।