Joshimath News: जोशीमठ में जमीन धंसने से मचा हड़कंप, लोगों में डर का माहौल!

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ (Joshimath) शहर में जमीन धंसने की घटना से लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है. वहां जमीन धंसने के कारण कई होटलों और घरों में बड़ी – बड़ी दरारें आ गई हैं. प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर जोशीमठ बेहद संवेदनशील जगह मानी जाती है. इस घटना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
https://youtube.com/shorts/vNUxYpn7TA8?feature=share
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में जमीन धंसने की घटना से दहशत में आए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. बुधवार को जोशीमठ में बड़ी संख्या में लोगों ने मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से जल्द समाधान की मांग की थी. जोशीमठ (Joshimath) में जमीन धंसने की समस्या को देखते हुए लोग इसके अस्तित्व पर बड़ा खतरा मान रहे हैं. लोगों ने सरकार से जोशीमठ (Joshimath) के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगायी है.
उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में पिछले कई दिनों से जमीन धंसने की घटनायें सामने आ रही थी. यहां लगभग 500 से अधिक घरों और होटलों के अलावा खेतों में भी दरार देखने को मिली हैं. जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहोल है. यही वजह है कि अब सैकड़ों लोगों ने मशाल जलाकर इसके लिए विरोध प्रदर्शन किया है
जोशीमठ (Joshimath) के कई इलाकों में धरती फाड़कर पानी निकलने लगा है. संभावित आपदा को देखते हुए मारवाड़ी इलाके की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी कॉलोनी को खाली करा लिया गया है. इसके अलग-अलग एरिया से लोग सुरक्षित ठिकानों के लिए घर छोड़कर जा रहे हैं.
जोशीमठ में जमीन धंसने का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां जमीन के अंदर से ऐसा पानी निकल रहा है, जैसे कितनी बारिश हुई है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे जोशीमठ में आने वाला संभावित खतरा बताया है. अगर यहां कोई बड़ी आपदा आती है तो उससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो सकते हैं. प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
जोशीमठ में संभावित आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सर्वेक्षण का कार्य लगातार चल रहा है, सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ शहर को बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठए जाएंगे.