महापौर के आदेश के बाद भी नहीं जारी हुई वार्ड विकास निधि

लखनऊ: लखनऊ शहर के 110 वार्डों में विकास कार्यों हेतु घोषित वार्ड विकास संस्तुति राशि अब तक नगर निगम द्वारा जारी नहीं किए जाने पर कई पार्षदों ने नाराज़गी जताई है। पार्षदों का कहना है कि महापौर द्वारा 9 मई को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अगले दस दिन में यह राशि जारी कर दी जाए, लेकिन 19 मई तक भी निधि जारी नहीं हुई।
पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अविलंब राशि जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में नालियों की सफाई, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत व अन्य जनहित कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे जनता में रोष व्याप्त है। पार्षदों ने चेताया है कि यदि शीघ्र राशि जारी नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पार्षदों ने पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी एकजुटता दिखाई है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पार्षद मुन्ना मिश्रा, राजेश सिंह गब्बर, शैलेंद्र वर्मा,मुकेश सिंह “मोंटी” प्रमोद सिंह राजन, मानसिंह यादव संध्या मिश्रा, रीता राय,राघव राम तिवारी, राजकुमारी मौर्य, आदि शामिल हैं।
इन जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि वह जनहित को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से विकास निधि जारी करे, जिससे ज़मीनी स्तर पर रुके हुए कार्य शुरू हो सकें और नागरिकों को राहत मिल सके।