KGF ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पे रूल करने एक बार फिर आगये रॉकी भाई ||
THEMOSTAWITEDFILMKGFCHAPTER2 जी हाँ पिछले 3 सालो से हिंदुस्तान के दर्शको का इंतज़ार आज ख़त्म हुआ ! एक लम्बे अंतराल के बाद रिलीज़ हुयी इस फिल्म को देखने के बाद यकींन मानिये आपका ये इंतज़ार जाया नहीं जाने वाला है क्योंकि आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पे नए रिकॉर्ड बनाने के लिए KGFCHAPTER2 रिलीज़ हो चुकी है ! वही आपको बता दे की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और दुनिया भर के तमाम बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग ली है उसके बाद ये FILM इंडियन हिस्ट्री में याद रखगी जाएगी ! जैसा की आप सब जानते है की प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है KGFCHAPTER2 जिसकी आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग साढ़े 6 हज़ार स्क्रीन तो वही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है ! दर्शको को रोक्किंग स्टार यश के स्वैग उनके एक्शन फिल्म की कहानी सिनेमेटोग्राफी और इस फिल्म के विलन यानि सुपरस्टार संजय दत्त ने ऑडियंस का दिल जीतने में कोई कसार ने छोड़ी है !ये फिल्म लगभग 2GHANTE48मिनट की जिसमे वो दर्शको को बांधे रखने में कामयाब साबित हो रही है ! हाथ में खून का लाल रंग लगेगा तभी जीत का ताज सजेगा तो बस रॉकी भाई को घर में घुस के मरने के लिए एक नए दुश्मन ने अवतार लिया है जिसका नाम है अधीरा मौत इनका बेस्टफ्रेंड है और डर इनका निकनेम ! देश के नक़्शे पे एक जगह ऐसी भी है KGFजहा खुद देश का कोई कानुन नहीं चलता और वहां के राजा है रॉकी भाई जी हाँ फिल्म में मुकाबला टक्कर का होगा जहा रॉकी भाई और अधीरा आमने सामने होंगे और जीतने वाले को मिलेगाKGF ! फिल्म में इन् दोनों के अलावा भी कई सारपरिसेस है आपका दिमाग नोचने के लिए! दिमाग में कोई कहानी सोचना और उसे हूबहू स्क्रीन पे उतरना और बाद में ऑडियंस को रियलिटी भुला कर अपने में बांधे रखना इन सभी मायनो में फिल्म कामयाब साबित होती दिख रही!