अमिताभ और टाइगर पर क्यों भड़की कंगना!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ की रिलीज डेट से क्लैश कर रही है। दोनों फिल्में इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। इस बात से निराश कंगना ने बुधवार शाम को ट्विटर पर गणपत मेकर्स पर निशाना साधा।
कंगना ने ‘गणपत’ के मेकर्स पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 20 अक्टूबर की तारीख को उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज के लिए क्यों चुना जबकि पूरा अक्टूबर फ्री है। नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह अब अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव करेंगी और ट्रेलर रिलीज के समय ही इसकी अनाउंसमेंट भी करेंगी। कंगना ने ट्वीट किया है,“ 20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की पूरा अक्टूबर फ्री है तो नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन आज मिस्टर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की। हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।”
बता दे कि कंगना रनौत ने साल 2021 में ‘इमरजेंसी’ की अनाउंसमेंट की थी और बाद में क्लियर किया था कि भले ही ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। एक्ट्रेस न केवल फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं बल्किन उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं।