बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का OTT डेब्यू !!
बॉलीवुड मशहूर अदाकारा कंगना रनौत इन् दिनों फिर से सुर्खियों में छायी है और वजह है OTT प्लेटफार्म पे लांच हुआ उनका नया शो लॉकअप कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रविवार रात शो की प्रोडूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो लॉक अप (Lock Up) के साथ ओटीटी डेब्यू कर लिया है. कंगना और एकता ने पहले ही ये कह दिया था कि ये शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल होने वाला है, और इसमें दर्शक वो सब देखने वाले हैं जो उन्होंने आज तक नहीं देखा होगा ! शो के धमाकेदार प्रीमियर के साथ हर तरफ बस यही चर्चा हो रही है कि आखिर ये शो कैसा होगा,!बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज छोटे परदे और ओटीटी प्लेटफार्म पे अपना हाथ आजमा चुके है उसी सूचि में कंगना रनौत भी शामिल हो चुकी है ! शो लॉकअप का फॉर्मेट सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस से काफी मिलता जुलता हुए भी काफी अलग है। एकता कपूर ने शो के प्रीमियर पर बताया कि ये शो अमेरिकन डेटिंग रिएलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ से प्रभावित है। अब इस डेटिंग और रोमांस पर बेस्ड शो की बात करें तो इसमें एक विला में कुछ सिलेब्स को एक साथ रखा गया था। इसमें उन्हें कनेक्शन बनाने थे। प्यार ढूंढना था। शो में करीब १६ मोस्ट कंट्रोवर्सिअल सेलेब्स नज़र आएंगे जिनके बिच प्यार तकरार देखने को मिलेगा !शो में कई चर्चित नाम सामने आ चुके है जिनमे पूनम पांडेय, करनवीर बोहरा ,मुनावर फारूक ,कॉमेडियन सुनील पॉल, डिज़ाइनर सैषा शिंदे, Babita फोगट Sara खान Nisha रावल Payal रोहतगी आदि ये सभी टीवी के जाने पहचाने चेहरे इस बार अलग अंदाज़ में देखन को मिलेंगे !शो में कनगना होस्ट की भूमिका में पहली बार नज़र आने वाली है जिसे लेकर उनके फैन काफी एक्ससिटेड है!