Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
मनोरंजनमुंबई (मुम्बई)

लैक्मे फैशन वीक 2022 में बॉलीवुड के उभरते सितारों का जलवा

फैशन इंडस्ट्री के सबसे प्रत‍िष्ठ‍ित फैशन शो लैक्मे फैशन वीक 2022 में बॉलीवुड के उभरते सितारों का जलवा रहा. जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, न्यासा देवगन से लेकर कृत‍ि सेनन तक, सभी ने इवेंट में अपने श‍िमरी लुक और ग्लैमरस स्टाइल से चार चांद लगाया.

नमस्कार मैं ख़ुशी मिश्रा और आप देख रहे है बॉलीवुड वायरल पिक्चर

वीओ :- शनाया कपूर का यह रैंप डेब्यू था जिसमें वे पूरी तरह से छा गईं…शनाया कपूर ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रैंप वॉक किया.जहा उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को शोकेस किया. दोनों मनीष के कलेक्शन के शो स्टॉपर्स बने. वही शनाया के इस डेब्यू वॉक को खूब तारीफें मिल रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ तो कॉन्फ‍िडेंस दिखाया ही, साथ ही सोलो रैंप वॉक में भी उन्होंने बेहतरीन रैंप वॉक परफॉर्म किया. उनके इस गॉर्ज‍ियस लुक पर सभी की नजरें ट‍िकी रह गई. इवेंट में शनाया की कज‍िन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी श‍िरकत किया जहा जाह्नवी ने पुनीत बलाना के लिए रैंप वॉक किया. वे रेड लहंगे में स्टन‍िंग लग रही थीं.  इवेंट में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने भी लोगों का ध्यान खींचा. न्यासा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर क्रॉप टॉप और थाई स्ल‍िट पेंस‍िल स्कर्ट पहना था. इसके साथ उन्होंने मैच‍िंग ब्लेजर और फेदर स्टाइल्ड लेस फुटव‍ियर कैरी किए थे. बताते चलें जाह्नवी ने इवेंट के बाद की कई फोटोज भी शेयर की हैं. जिनमे शनाया और न्यासा देवगन और अपने दोस्तों के साथ फैशन शो की आफ्टर पार्टी एंजॉय करते नजर आ रही हैं.जाह्नवी ने इवेंट में रैंप वॉक के अलावा ऑड‍ियंस सीट पर बैठकर बहन शनाया के रैंप डेब्यू का लुत्फ उठाया. इस दौरान वे प‍िंक, रेड और ब्लैक सीक्वेन ब्लेजर ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने इस आउटफ‍िट के साथ बन शेप हेयरस्टाइल और हूप ईयर‍िंग्स पहने थेलैक्मे फैशन वीक में कृत‍ि सेनन ने भी जलवे ब‍िखेरे. डिजाइनर तरुण तह‍िलयानी के ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृत‍ि लाजवाब दिखीं. उन्होंने स्मोकी आई और स्टेटमेंट ईयर‍िंग्स के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!