Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
लखनऊइधर उधर की

हिंद नगर पार्षद नेहा सिंह ने पति सौरभ सिंह के जन्मदिन को वृद्ध आश्रम में खीर, फल और मिठाई वितरण कर मनाया

वृद्ध आश्रम में खीर, फल और मिठाई का वितरण

लखनऊ के सरोजिनी नगर में #समाज_कल्याण_विभाग द्वारा संचालित #वृद्ध_आश्रम में आज समाज सेविका नीता खन्ना के सुपुत्र रुचिर खन्ना ने अपने दादा दादी श्री केके खन्ना तथा श्रीमती जीवन लता खन्ना के पुण्य स्मृति में वाटर डिस्पेंसर लगवाने के साथ फल और मिठाई का वितरण अपनी माता समाज सेविका नीता खन्ना के हाथों से संपन्न कराया।

कार्यक्रम के दौरान नीता खन्ना के साथ #हिंद_नगर की पार्षद नेहा सिंह उनके पति सौरभ सिंह के #जन्मदिन के उपलक्ष्य में खीर, फल और मिठाई का वितरण किया गया, इस दौरान पार्षद पति #सौरभ_सिंह_मोनू जी हिंद नगर पार्षद नेहा सौरव सिंह जी योगा गुरु रमेश यादव जी, ओ पी श्रीवास्तव जी, के बी श्रीवास्तव जी, संदीप सिंह गौड़, मंजूलिका जी, मंजूषा द्विवेदी, ज्ञानेश पांडे, प्रीतम सिंह जी, अशोक ओझा, विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र चौहान, सत्येंद्र राय, जे पी सिंह, एस के शुक्ला, आरटीआई कमिश्नर किरण बाला चौधरी जी तथा अन्य कई महिलाएं उपस्थित रहीं, कार्यक्रम के दौरान वृद्ध महिलाओं ने गाना भी सुनाया। इस दौरान सौरभ सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि वो हर साल जन्मदिन के मौके पर इस प्रकार का आयोजन करते है, साथ ही विधायक बनने के सवाल पर उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया के दौरान #भारतीय_जनता_पार्टी जिस भी प्रत्याशी का चुनाव करेगी उसका पूरा सहयोग किया जाएगा।

Show More

Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Click to listen highlighted text!