Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
फटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊस्मार्ट सिटी
Trending

नगर निगम लखनऊ सदन का मौन, शहर की चीखें—महापौर से पूछता है लखनऊ

मनीष मिश्रा की विशेष रिपोर्ट

लखनऊ से सपा पार्षद यावर हुसैन “रेशू” की कलम ने उठाई अवाम की आवाज

लखनऊ।नगर निगम लखनऊ के पार्षद सैय्यद यावर हुसैन रेशू ने महापौर को एक ऐसा पत्र लिखा है, जो सिर्फ कागज़ पर नहीं, बल्कि लखनऊ की टूटी सड़कों, बजती नालियों और टपकते नलों की कराहती आवाज़ है। 2 सितम्बर 2024 से अब तक करीब 7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन नगर निगम का सदन नहीं बुलाया गया। और अब 9 अप्रैल को पता चला कि सदन 11 अप्रैल को प्रस्तावित था— फिर अफवाह आई कि शायद अब वो भी नहीं होगा।

पार्षद रेशू के अनुसार, जनता की समस्याओं का अंबार लग चुका है—सड़कों की हालत बदतर है, सीवर उफन रहा है, कूड़ा गलियों में अटा पड़ा है, और पीने का पानी नसीब नहीं। ऐसे में जब जनता ने वोट देकर अपने नुमाइंदे भेजे, तो सदन की चुप्पी पर सवाल उठना लाज़मी है।

पत्र में रेशु ने कहा है—“जनता का काम ही नहीं होगा, तो सदन की तारीखें बढ़ाने का क्या औचित्य? क्या अब नगर निगम की बैठकों का आयोजन पंचांग देखकर तय होगा?”

इसे भी पढ़ें- विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने लखनऊ में गंदगी और अतिक्रमण पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

उन्होंने महापौर से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सदन बुलाया जाए, जिससे नगर की समस्याओं का निदान हो सके।

अब सवाल ये है कि क्या नगर निगम की चुप्पी टूटेगी? या फिर लखनऊ की जनता यूं ही ‘विकास’ की प्रतीक्षा में गलियों में भटकती रहेगी?

लखनऊ पूछ रहा है, महापौर जी—अब और कितनी देर?

मनीष मिश्रा

मनीष मिश्रा राज्य संवाददाता, सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल मनीष मिश्रा पिछले 5 वर्षों से सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के साथ राज्य संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं, और लखनऊ नगर निगम से संबंधित खबरों को गंभीरता के साथ जनता के समक्ष लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ शहर के नागरिकों के सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवर और सफाई जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्टिंग की बदौलत नगर निगम के संबंधित अधिकारियों ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया और निस्तारण के लिए सक्रिय कदम भी उठाए। मनीष का उद्देश्य हमेशा से जनहित के मुद्दों को उजागर करना और प्रशासन को जिम्मेदार बनाना रहा है, जिसके लिए वह पत्रकारिता में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!