राजनीति
2022 के चुनाव के यूकेडी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
2022 के चुनाव को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कोटद्वार पहुँच कर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव के यूकेडी पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओर किसी भी राष्टीय पार्टी के साथ कोई समझौता नही करेगी।
पलायन बेरोजगारी व भू कानून के लिए तो हमारी पार्टी पहले से ही संघर्ष कर जनता के बीच मे जा रहे है, लेकिन जनता की जो भी मूलभूत समस्या होगी, शासन में आते ही सबसे पहले उन समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस चुनाव में पलायन रोकने के लिए कृषि करने वालो ओर गृहणियों को हमारी तरफ से फ्री में पैसे दिए जाएंगे जिसे हम अपनी पारम्परिक संस्कृति को भी बचा सकेंगे।