Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तराखंड (Uttarakhand)राजनीति

धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिवस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां और कांग्रेस सेवादल का 99 वां स्थापना दिवस ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को अपनी सलामी दी।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के रास्ते पर चल कर वह ईमानदारी का साथ देंगे। हर जोर जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज लगातार बुलंद करते रहेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के जमाने से लगातार भारत के हित में अपनी आवाज उठाती रही है। जो आज भी बदस्तूर उठाई जा रही है। कांग्रेस हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो आज सरकारों के नियम विरुद्ध बनाए जा रहे कानूनों की वजह से प्रताड़ित हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Click to listen highlighted text!