उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में ट्यूलिप सहित कई प्रजाति के फूल करेंगे पर्यटकों को आकर्षित
चौबटिया गार्डन में सैलानी देशी व विदेशी फूलों का दीदार कर सेल्फी का लेने का लुत्फ उठा रहे हैं।
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन में ट्यूलिप सहित कई प्रजाति के फूल करेंगे पर्यटकों को आकर्षित। जी हां हम बात कर रहे हैं रानीखेत के विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन की जो देशी व विदेशी सेब व अन्य फलों के लिए जाना जाता है। हर साल यहां हजारों देशी व विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं और ठंडी ठंडी हवा का आनन्द लेते हैं।
चौबटिया गार्डन में जहां सेब, प्लम, खुबानी, बादाम, चेरी और अखरोट के अलग – अलग ब्लॉक बनाए गए हैं तो वहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उद्यान के एक हिस्से में पुष्प वाटिका विकसित की गई है जिसमें ट्यूलिप, लिलियम सहित कई देशी व विदेशी प्रजाति के फूल लगाए गए हैं। चौबटिया गार्डन में सैलानी अब देशी व विदेशी फूलों का दीदार कर सेल्फी का लुत्फ उठा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध सेब के बागान में फलों के साथ – साथ फूलों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है।
इन दिनों ट्यूलिप सहित कई प्रजाति के फूल चौबटिया गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इन फूलों का दीदार करने के लिए क्षेत्र की आम जनता के साथ देशी व विदेशी पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं। उद्यान पर्यवेक्षक नारायण सिंह राणा ने बताया कि क्वीन ऑफ़ नाइट, डेनमार्क, अपडेट सहित आठ प्रजाति के ट्यूलिप के बल्ब लगाए गए हैं जिनमें अब फूल एक्ने लगे हैं वहीं उन्होंने बताया कि ट्यूलिप के साथ साथ कई अन्य प्रजातियों के फूल भी पुष्प वाटिका में लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्यूलिप लगाने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देना और काश्तकारों को उचित मूल्य पर बल्ब उपलब्ध कराना है।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC