राजनीति
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने बुलंद की आवाज
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षको द्वारा तहसील कार्यालय के सामने दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुये आज प्रथम दिन अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए आवाज बुलंद किया। जहां ब्लाक के लगभग 300 शिक्षक शामिल रहे ।
सरकार के वादा खिलाफी की घोर निंदा करते हुऐ कहा कि किस प्रकार से सरकार कमेटी के नाम पर सहायक शिक्षको को गुमराह कर रहे है उससे शिक्षक आक्रोशित है । 11 व 12 दिसंबर के धरना प्रदर्शन के बाद सरकार वेतन विसंगति को दूर करने हमारे हितो में निर्णय नही लेगा तो 13 नवंबर को विधानसभा का घेराव कर 14 दिसंबर से राजधानी रायपुर में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।