भ्रष्टाचारराजनीति
किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन,बालू को नियमित करने की सरकार से उठायी माँग
किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में उपायुक्त कार्यालय के निकट बालू की अनुपलब्धता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस दौरान धरना के माध्यम से मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो नें कहा की दो वर्षों से वैध रूप से बालू नही मिलने के कारण असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अलावा ट्रैक्टर,टर्बो के मालिकों की स्तिथि पूरी तरह से दयनीय हो चुका है इनकी पीड़ा को शब्दों में बखान नही किया जा सकता है।
वहीं मोर्चा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष रामकुमार कश्यप नें कहा की बालू के घोर किल्लत के कारण गरीबों को दिया जाने वाला पीएम आवास सहित अन्य काम भी प्रभावित हो रहें हैं।