राजनीति
भाजपा नेता डॉ.प्रमोद नैनवाल ने गांव -गांव जाकर किया जनसंपर्क
अल्मोड़ा जिले की रानीखेत विधानसभा में भाजपा नेता डॉः प्रमोद नैनवाल के रानीखेत विघानसभा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने डॉः प्रमोद नैनवाल का ढोल नगाड़ों व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
प्रमोद नैनवाल अपने समर्थकों के साथ रानीखेत विघानसभा के सिमलघार , नैटी पर गांव ,घर -घर जाकर जनसंपर्क किया। डाः प्रमोद नैनवाल ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। डाः प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है। विकास कार्यों के लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी। उत्तराखंड में अबकी बार 60पार का लक्ष्य पार करेगी।