Women’s T20 WC 2023: भारत महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में,ireland को 5 रनों से दी मात

भारत ने बारिश के कारण रुके मैच में आयरलैंड (Ireland) को डकवर्थ लुइस(Duckworth lewis) पद्धति से पांच रन से हराकर 87 तीन छक्कों की मदद से लगातार तीसरी बार महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल (Women T-20 world cup) में जगह बनाई। भारत 2018 और 2020 में भी अंतिम चार में पहुंचा था। साउथ अफ्रीका (South Africa) में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 फरवरी को भारत और ऑयरलैंड की महिला टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ/लुइस नियम के आधार पर आयरलैंड को 5 रन से शिकस्त दी। इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया को मैच जिताने में स्मृति मंधाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 87 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में स्मृति ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं। वह महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (Alisa healy) को पीछे छोड़ दिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना के 87 रनों की मदद से छह विकेट खोकर 155 रन बनाए। स्मृति ने शेफाली ( 24 ) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और हरमनप्रीत (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 56 गेंद की आकर्षक पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और महज एक रन पर उसने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गैबी लुइस और कप्तान लौरा डिनले ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। बारिश के कारण मैच को रोकने के समय आयरलैंड ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाए थे, तब डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार से भारत पांच रन आगे था। वर्षा के कारण मैच को रद करना पड़ा। ग्रुप बी से इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है।