Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
फटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

भाजपा के स्थापना दिवस पर पूर्व विधानसभा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित

नीरज सिंह बोले- राष्ट्र सर्वोपरि, सत्ता नहीं लक्ष्य

लखनऊ। इन्दिरानगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर ब्लॉक ए में भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीरज सिंह, अमरपाल मौर्या व ओपी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि अटल और आडवाणी के तप व समर्पण से पार्टी ने वैश्विक पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और राष्ट्रवादी सोच ने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र की दिशा में अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि सुशासन और एकात्म मानववाद भाजपा की पहचान है।

राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या ने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पहले जहां अपराध और अराजकता थी, वहीं आज गांव, किसान और युवा खुशहाल हैं।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे सरकारी योजनाओं को पात्र जनों तक पहुंचाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तरप्रदेश जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा।

सम्मेलन में राकेश सिंह, अभिषेक राय, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, रीना चौरसिया, सुमित खन्ना, पंकज सक्सेना, पार्षदगण समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनीष मिश्रा

मनीष मिश्रा राज्य संवाददाता, सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल मनीष मिश्रा पिछले 5 वर्षों से सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के साथ राज्य संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं, और लखनऊ नगर निगम से संबंधित खबरों को गंभीरता के साथ जनता के समक्ष लाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ शहर के नागरिकों के सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवर और सफाई जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्टिंग की बदौलत नगर निगम के संबंधित अधिकारियों ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया और निस्तारण के लिए सक्रिय कदम भी उठाए। मनीष का उद्देश्य हमेशा से जनहित के मुद्दों को उजागर करना और प्रशासन को जिम्मेदार बनाना रहा है, जिसके लिए वह पत्रकारिता में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!