भाजपा के स्थापना दिवस पर पूर्व विधानसभा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित

नीरज सिंह बोले- राष्ट्र सर्वोपरि, सत्ता नहीं लक्ष्य
लखनऊ। इन्दिरानगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर ब्लॉक ए में भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नीरज सिंह, अमरपाल मौर्या व ओपी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि अटल और आडवाणी के तप व समर्पण से पार्टी ने वैश्विक पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और राष्ट्रवादी सोच ने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र की दिशा में अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि सुशासन और एकात्म मानववाद भाजपा की पहचान है।
राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या ने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पहले जहां अपराध और अराजकता थी, वहीं आज गांव, किसान और युवा खुशहाल हैं।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे सरकारी योजनाओं को पात्र जनों तक पहुंचाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तरप्रदेश जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा।
सम्मेलन में राकेश सिंह, अभिषेक राय, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, रीना चौरसिया, सुमित खन्ना, पंकज सक्सेना, पार्षदगण समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।