आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट ,लखनऊ भवन, का शिलान्यास एवं राजकीय भवनों का किया लोकार्पण
लखनऊ; प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट ,लखनऊ भवन, का शिलान्यास एवं राजकीय भवनों का लोकार्पण किया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन परिसर में पासिंग आउट महिला आरक्षियों ने मुख्यमंत्री को परेड कर सलामी दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्त पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए ।
ये भी पढ़ें ; चुनाव को लेकर ऋषिकेश में तैयारियां पूर्ण होने का दावा
समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ,अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महानिदेशक, सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड में महिला को पुलिस मित्र का पाठ भी पढ़ाया।