उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
विधायक ने गरीबों को वितरित किए कम्बल,कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत सत्कार
गोवर्धन/मथुरा।गोवर्धन के गाँव मंगोर्रा मे आज क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह का पार्टी कार्यक्रताओं ने स्वागत किया।वहीं समाजसेवी जगबीर सिंह डीलर ने विधायक को एक सौ गयारह मीटर लम्बा स्वाफा बाँधक़र उनका सम्मान किया।वहीं विधायक जी ने गांव के गरीब लोगों कों कंबल वितरण किये।विधायक मेघश्याम ने मीडया से बात करते हुये कहा की वह क्षेत्र मे विकास कार्यों मे कोई कसर नहीं छोडेंगे।पांच साल तक क्षेत्र मे विकास की गंगा बहेगी।विधायक जी के स्वागत करने वालों मे योगेश लंबरदार लाल सिह दौलत सिंह निहाल सिह समुन्द्र मास्टर सुनील फौजी प्रहलाद सिंह अखा साकेत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।