मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार योजना के अन्तर्गत छात्रों को बांटे गये फ्री टैबलेट
मथुरा।उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना के अन्तर्गत हिंदुस्तान कॉलेज के 225 तथा कृष्ण मोहन मेडिकल एंड हॉस्पिटल के 68 छात्रों को टैबलेट बांटे गये।
हिन्दुस्तान कालेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलोजी में उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना 2021 के तहत छात्रों को मुख्य अतिथि बल्देव क्षेत्र मथुरा के विधायक पूरन प्रकाश,अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय दूबे,शारदा विश्वविद्यालय नोयडा के चांसलर पी.के.गुप्ता एवं शारदा विश्वविद्यालय नोयडा के प्रो.वाइस चांसलर वाई.के.गुप्ता द्वारा फ्री टैबलेट बांटे गये।यह कार्यक्रम हिन्दुस्तान कॉलेज के भव्य सभागार डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन और माँ शारदा की सस्वर वंदना के साथ हुआ।इसी क्रम में कृष्ण मोहन मेडिकल एंड हॉस्पिटल में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे ने 68 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।