मच्छरों के खात्मे के लिए हकीकत नगर वार्ड 50 में कराई गई फोगिंग!

स्वच्छता भारत मिशन अभियान का कार्य जोरों पर चलाया जा रहा है।महानगर नंबर वन बनाने की प्रक्रिया भारतवर्ष में जोरों शोरों पर चल रही है।इसी को ध्यान में रखकर सहारनपुर महानगर को नंबर वन बनाने के लिए।नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह हर सफल प्रयास कर रहे हैं।हर गली हर मोहल्ला मे लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक कर रहे हैं।गंदगी से फैलने वाली बीमारी के बारे में बताया जा रहा है।नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि महानगर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के रोगों की रोकथाम के लिए महानगर में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने महानगर के लोगों से भी शहर में सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की व यह भी निर्देशित किया कि महानगर में कहीं भी कचरा और पानी जमा नहीं होना चाहिए।नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा है कि जो लोग कचरा व गंदगी फैलाते पाए गए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी किया जाएगा।