जिलाधिकारी ने फीता काटकर नए कार्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
मथुरा।नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नए जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया और उत्साह व उमंग के साथ नए कार्यालय में प्रवेश किया। जिलाधिकारी ने नए कार्यालय में उपस्थित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें लगन व ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय,नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे,मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मथुरा की दुग्ध उपार्जन वृद्धि हेतु बैठक ली,जिसमें प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ मथुरा हृदेश यादव द्वारा जनपद में कार्यरत दुग्ध समितियों,दुग्ध उपार्जन एवं पोरर सदस्यों के लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति से अवगत कराया गया। अध्यक्ष दुग्ध संघ मथुरा रनवीर सिंह द्वारा जनपद में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद शीघ्र ही बनाये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराने,दुग्ध उपार्जन में वृद्धि करने एवं जनपद के तहसीलों तथा विकास खण्डों में मिल्क पार्लर व मिल्क बूथ बनाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने दुग्ध एवं उससे बनने वाले विभिन्न पदार्थों को बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उससे किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकाधिक लोगों को दुग्ध समितियों में सम्मिलित करने एवं सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने शीघ्र प्लांट बनाने एवं संचालन करने के निर्देश दिए।दुग्ध संघ मथुरा की प्रबन्ध कमेटी के सदस्य एवं प्रतिनिधि राजवीर सिंह ,सदस्य मल्ल सिंह, सदस्य सुखवीर सिंह, सदस्य राजपाल सिंह, सदस्य तथा समस्त फील्ड स्टाफ दुग्ध संघ मथुरा उपस्थित रहे ।