कुश्ती के विकास के लिए गांव-गांव बनाए जाए मल्ल विद्या केंद्र — श्री नरेंद्र प्रताप सिंह जी नवनियुक्त सीओ फायर मथुरा ।।


जिला कुश्ती संघ का भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त सीओ फायर श्री नरेंद्र प्रताप सिंह जी का खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा स्वाफ़ा, पटुका, रामनामी , वा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया सीओ फायर श्री नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहां कुश्ती ब्रिज की प्राचीन कला है इसके विकास के लिए गांव गांव में अखाड़ों का निर्माण होना चाहिए जिससे युवा कुश्ती से जुड़कर अपना व अपने जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह राघव जी, श्री अनिल कुमार सोलंकी जी, एसओ फायर श्री जसराम सिंह, अजय कुमार ,विक्रम यादव जी,जय भगवान पहलवान लक्ष्य पहलवान विष्णु पहलवान, कान्हा पहलवान, सीएम पहलवान , अंकित पहलवान , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।।