कानपुर:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी कि जयंती पर मिस्टन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में हरीकृष्ण भारती दक्षिण की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया सैमुअल सिंह लकी ने कार्यक्रम का संचालन किया!पुष्पांजलि सभा में अपने विचार रखते हुये कानपुर कांग्रेस के दक्षिण अध्यक्ष हरि कृष्ण भारती ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने देश को विश्व के पटल पर स्थापित करने का काम किया तथा तमाम योजनाओं को लागू कर देश को विकासशील देशो कि श्रेणी में ला कर खड़ा किया उनके निर्णय लेने कि क्षमता के कारण आइरन लेडी कहा जाता था अन्य वक्ताओ ने अपने विचार रखते हुये कहा कि बड़े बड़े राजा महराजाओं के परिविपार्स समाप्त करने के साथ बैंको का राष्ट्रीकरण करने का साहसिक निर्णय लिया तथा कहा कि पाकिस्तान को दो भागो में बाँट कर बांग्लादेश बनाने का काम गाँधी ने किया l इस अवसर पर सचिव हेलिना सिंह शबनम आदिल, टिल्लू ठाकुर कृष्णमणि देव सिंह डॉक्टर जगत महेश प्रसाद दीक्षित जयसवाल राम नवल कुशवाहा दिनेश त्रिपाठी मोहनलाल रोशनी चौधरी हसीना बानो शीलू श्रीवास्तव आदर्श दीक्षित, शंकर दत्त इत्यादि लोग मौजूद रहे!
अनुज तिवारी की रिर्पोट