Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव :- हिस्ट्रीशीटर आदर्श निगम द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें !!

उन्नाव जिले का गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र रहने वाला तथाकथित पत्रकार आदर्श निगम जोकि पहले से ही गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर और मर्डर के मामले में जेल जा चुका है आज उस हिस्ट्रीशीटर ने पत्रकारिता का चोला ओढ़कर निर्दोष लोगों को बनाता है अपना शिकार, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में कई लोगों से पत्रकारिता के नाम पर कर चुका है।।

अवैध वसूली वसूली का कारण सरकारी नौकरी लगवा ना संविदा पर नौकरी लगवा ना और भी कई तरीकों से गंगाघाट की जनता को बनाता है अपना शिकार हिस्ट्रीशीटर आदर्श निगम की पहले से भी कई गंभीर धाराओं में जेल जा चुका है और फर्जी मुकदमे लिखवाने में माहिर है यह तथाकथित पत्रकार आदर्श निगम जोकि स्वयं गंगाघाट कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर है और आदर्श निगम अपराधिक तत्वों से लिप्त है वह खुद हत्यारोपी है वह स्वयं हत्या करके

302 मामले में जेल जा चुका है आदर्श निगम पर पहले से ही गंगाघाट थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है लेकिन प्रशासन द्वारा आदर्श निगम हिस्ट्रीशीटर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई!!

हिस्ट्रीशीटर आदर्श निगम के खिलाफ दर्ज मुकदमें !!मु0अ0सं0:- 378/15

धारा:- 147/323/302/34 IPC गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:-655/15

धारा:- 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:- 155/20

धारा:- 323/324/504/506 IPC गंगाघाट कोतवाली

मु0अ0सं0:- 213/20

धारा:- 323/336/506 IPC गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:-77/21

धारा:- 323/427/504/506 IPC गंगा घाट कोतवाली

मु0अ0सं0:-669/18

धारा:- 147/148/342/323/504/506 IPC

गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:- 193/19

धारा:- 147/148/323/504/506/452/354

IPC गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:- 619/19

धारा:- 323/504/307 IPC

गंगाघाट कोतवाली मु0अ0सं0:- 86/22

धारा:- 504/507 IPC गंगाघाट कोतवाली!!

यह है तथाकथित पत्रकार आदर्श निगम की हकीकत !!

थाना गंगाघाट कोतवाली से तथाकथित पत्रकार हिस्ट्रीशीटर है इन हिस्ट्रीशीटर के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लिखवा देते हैं।।

नोट:- आगे देखना है की आदर्श निगम हिस्ट्रीशीटर पर गंगाघाट पुलिस कब करेगी कड़ी कार्यवाही…..

भू माफिया अंशु गुप्ता का पाला हुआ पत्रकार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!