उन्नाव :- शुरू श्रीराम कथा, महाकुंभ कथावाचक प्रेमभूषण महाराज सुनाएंगे राम चरित्र!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
151 वर्ष पुरानी श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे श्रीराम कथा भक्तिरस महाकुंभ के लिए प्रेस वार्ता, साकेत धाम में बनाए गए भव्य विशाल पाण्डाल में आहूत की गयी।
कथा संयोजक चंद्र प्रकाश अवस्थी ने बताया, 14 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद कथावाचक प्रेम भूषण महाराज द्वारा 29 नवम्बर से कथा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक सुनाई जाएगी जिसमें सुधि जनों के लिए बैठने की व्यापक व्यवस्था की गई है और सभी सपरिवार कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
संरक्षक प्रमोद शुक्ला ने सभी से बच्चों को भी रामचरित सुनाकर उनका चरित्र निर्माण करने की अपील की। कलश यात्रा में प्रमुख विमल द्विवेदी ने बताया 29 नवम्बर को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मात्रशक्तियाँ पीले वस्त्र में सुबह 10 बजे बड़े हनुमान मंदिर में पधार कर अपने परिवार और उन्नाव को पुण्य का भागीदार बनाएं। युवा मंडल प्रभारी ललित द्विवेदी ने कहा रामजी सबके हैं इसलिए हम सब मिल कर इस भक्ति महाकुंभ को सफल बनाएं।
महिला मंडल अध्यक्ष आरती यादव ने विशेष रूप से मातृशक्तियों और नई पीढ़ी का आवाहन करते हुए रामजी के आदर्शों का वरण करने की बात कही। मुख्य सेवायत कृष्णप्रिय मोती श्याम ने बताया प्रतिदिन अलग अलग प्रसाद वितरण के साथ अत्याधुनिक साज सज्जा और महिला पुरुषों के लिए अलग बैढने की समुचित व्यवस्था की गयी है। वार्ता का सरस संचालन कर रहे मीडिया समिति संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने कमेटी अध्यक्ष संजय राठी की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्नाव वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर श्रीरामचरित का अभिसिंचन लेने की अपील की।
कमेटी के सचिव शिवम सिंह, प्रबंधक संजीव गुप्ता राजा, व्यवस्थापक कौशल किशोर यादव, मीडिया प्रभारी प्रचीन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, राहुल कश्यप, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, मनीष अवस्थी,शिवम तिवारी, अनुज नेपाण्डेय, जगन्नाथ यात्रा अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, प्रथम श्रीवास्तव आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया में कथा के प्रचार प्रसार की अपील की।