उन्नाव- राज्यमंत्री कर रहे उन्नाव जिला कारागार का निरीक्षण।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री पहुंचे जिला जेल, कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री हैं धर्मवीर प्रजापति, राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जेल अधीक्षक, जेलर ने बुके देकर मंत्री का किया स्वागत, राज्यमंत्री कैदी,बंदियों की बैरकों कर रहे हैं निरीक्षण, जेल में बंदी और कैदियों को कंबल भी वितरित किए, उन्नाव जिला कारागार पहुंचे हैं *राज्यमंत्री धर्मवीर*।।राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कारागार व होमगार्ड विभाग धर्मवीर प्रजापति ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला कारागार में 500 जेल बन्दियों को गर्म कम्बल एवं ऊनी कैप वितरित किये कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि ठण्ड के प्रकोप से मानवता की रक्षा करना, यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इस हेतु प्रदेश के समस्त जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जेलों में कैदियों की बढ़ती ठण्ड तथा कोरोना से रक्षा की जाए ।
उन्होने जेल अधीक्षक जिला कारागार आर0एस0 यादव को निर्देश दिये है कि जिला कारागार में बन्दियो का खयाल रखा जाए तथा कैदियों को कोरोना ठण्ड आदि से बचाने के लिए पुख्ता इन्तज़ाम किये जाए।।