ट्रेन में सीट हो गई हैं फुल तो इन ट्रेनों में कराये रिजर्वेशन!
घर जाने का उत्साह हर किसी में होता है। घर से दूर रहना बहुत मुश्किल होता,अक्सर पढ़ने और नौकरी के चलते घर से दूर जाना पड़ता है। ऐसे में हम त्यौहारों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, क्योंकि हमें छुट्टियों में घर जाने का मौका मिलता है। मगर परेशानी वह पैदा होती है जब हमारा टिकट कन्फर्म (Ticket Confirm) न हो या घर तक जाने के लिए साधन की कमी हो। इस साल होली का त्यौहार 8 मार्च को पद रहा है। होली के मौके पर देश भर से यात्रियों की घर वापसी का सिलसिला शुरु हो जाता है। खास तौर पर दूसरे राज्यों में रह रहे यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल (UP, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, West Bengal) आदि राज्यों के लोग इस मौके पर अपने गांव-शहर की ओर लौटते हैं। इस वजह से होली के पहले ट्रेन से यात्रा करनेवालों की संख्या में बारी बढ़ोतरी हो जाती है। रेलवे ने लोगों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन( Special Train) चलाने की घोषणा की गई है।
नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट (List of new Special Train)
1-02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल (Jabalpur-Danapur-Jabalpur Holi Superfast Special)
2-02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल (Rani Kamlapati-Danapur-Rani Kamlapati Holi Superfast Special)
3-09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल (Kota-Danapur-Kota Holi Express Special)
4-01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (Pune-Danapur-Pune Holi Express Special)
5-01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल (Lokmanya Tilak-Samastipur-Lokmanya Tilak-Superfast Special)
6-09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल (Valsad-Malda Town-Valsad-Malda Special)
7-02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल (कुल 02 फेरे) (Anand Vihar Terminal-Patna Holi Special, total 2 round)
कई गाड़ियों का विस्तार
पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से जारी बयानों के अनुसार कई कुछ रेलगाड़ी का यात्रा विस्तार भी किया गया है। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशन पर ठहराव को भी सुनिश्चित किया गया है। जिन नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उससे दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाए जायेंगे। सेन्ट्रल रेलवे ने भी मुंबई से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।