उन्नाव:- पुरवा विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पुरवा में आयोजित शिक्षक_संगोष्ठी कार्यक्रम।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज पुरवा विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पुरवा में आयोजित #शिक्षक_संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया राज्य मंत्री #श्री_मती_रजनी_तिवारी_जी, माननीय जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कटियार जी, लोक प्रिय विधायक 167 पुरवा विधानसभा श्री अनिल भैया जी का उद्बोधन हुआ।सभी माननीयों नें उन्नाव कानपुर खण्ड क्षेत्र शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्री वेणु रंजन भदौरिया जी एवं श्री अरुण पाठक जी को जिताने की अपील की।
साथ में मुख्य रूप से शिक्षक एमएलसी श्री पवन सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष श्री के के वर्मा जी, जिला मंत्री डा रजनीश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख हिलौली श्री दिलीप दीक्षित जी, ब्लॉक प्रमुख पुरवा श्री सतीश चौधरी जी,प्रधान संघ अध्यक्ष पुरवा श्री अमित त्रिवेदी जी, प्रधान संघ अध्यक्ष हिलौली श्री योगेंद्र सिंह भोले जी, विधान सभा संयोजक श्री संदीप शुक्ला, विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, माही संस्था कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
माननीय विधायक अनिल भैया जी ने शिक्षक संगोष्ठी में उपस्थित सभी प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया।