उन्नाव:- निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नामांकन व्यवस्था का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने किया निरीक्षण।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती अपूर्वा दुबे व ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नामांकन व्यवस्था सहित तहसील बांगरमऊ प्रांगण में वेरीकेटिंग, नामांकन कक्षों आदि का निरीक्षण कर नामांकन सबंधित तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन व्यवस्था में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही सभी व्यवस्था दुरस्त रहे। जनपद में निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए बताया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कहा कि प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के सभी नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन सम्बन्धित नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, जिसके लिए सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन की विभिन्न तिथियां पूर्व में ही घोषित की जा चुकी है। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी बांगरमऊ उदित नारायण सिंगर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज कुमार सिंह तहसीलदार बांगरमऊ दिलीप कुमार सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुस्तैद रहे।।