उन्नाव :- निराला प्रेक्षागृह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण शिविर का आयोजन।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
08 दिसंबर 2022 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निराला प्रेक्षागृह में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा विभिन्न प्रकार की रोजगार एवं लाभार्थी परकयोेजनाओं से संबंधित लगभग 100 से अधिक लाभार्थियों को लगभग रु 4.5 करोड़ के ऋण वितरित किये गए। इस मौके पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर लगातार आयोजित किए जाएं ताकि लोग सरकार की जन कल्याण कारी एवं रोजगार परक योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को ऋण की आवश्यकता हो, वे बैंक से सम्पर्क कर ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान यूनियन बैंक इंडिया, कानपुर क्षेत्र के प्रमुख संजीव कुमार द्वारा लोगों को बैंक से निःसंकोच ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक के. डी. गुप्ता एवं जिला अग्रणी प्रबंधक सुनील कुमार, सूचना अधिकारी सतीश कुमार, सूचना सहायक राम प्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी गण उपस्थित रहे।