उन्नाव:- जिले में घूम रहे हैं झोला छाप तथाकथित पत्रकार!!


उन्नाव, गंगाघाट झोला छाप डाक्टर के बाद अब झोला छाप तथाकथित पत्रकार का जिले भर में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है चिकित्सालय, थाना परिसर में इन दिनों झोला छाप तथाकथित पत्रकार पीठ पर झोला टांग कर घूमते दिखाई दे रहे है।
जिससे थाने में आए हुए शिकायत कर्ताओ को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एक महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि झोला छाप तथाकथित ( यूट्यूब पोर्टल बनाकर बिना आरएनआई या पीआईबी नंबर के ) पत्रकार अपने आपको पत्रकार बता कर शिकायत कर्ताओ को डराने धमकाने का काम करते हैं और लोगो को जिले, थाने, चिकित्सालय में सही कार्य न हो पाने की बात कह कर शिकायत कर्ताओ के परिजनों को आश्वासन देते हैं कि हम काम करवा देते हैं और वहा से दलाली की मोटी रकम कमीशन के तौर पर पा जाते हैं।
देखा जा सकता है कि उन्नाव, गंगाघाट कोतवाली परिसर में सुबह 09 बजे से रात्रि 10 बजे तक कई झोला छाप तथाकथित पत्रकार हाथ में पर्चा लिए शिकार की तलाश में भटकते हुए दिखाई देते हैं। मुद्दे की बात यह है साइकिल में पंचर जोड़ने वाले, गाड़ी बनाने वाले, झाड़ू लगाने वाले, अंडा- मछली बेचने वाले, बहुत से गंदगी का काम करने वाले लोग पत्रकार बनकर घूम रहे हैं, तथा कथित पत्रकारों को जिला अधिकारी फटकार नही लगाते है और ये अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसे में जो हमारे प्रतिष्ठित पत्रकार हैं उनकी छवि पर दाग लगाने का तथाकथित पत्रकार कुछ ऐसा काम कर रहे हैं मामला सभी के संज्ञान में है, किसी से कुछ छुपा नहीं है लेकिन प्रशासन इन पर कार्यवाही क्यों नहीं करता क्या प्रशासन इन से मोटी रकम लेकर अपने मुंह को मौन रखने का काम कर रहा है..???
अनुज कुमार तिवारी
पत्रकार/ संवाददाता
उन्नाव उत्तर प्रदेश
7518541750
tiwarianuj325@gmail.com