उन्नाव:- अज्ञात कारणों के चलते “सब्जी की दुकान” लगी भीषण आग,लोगों ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव स्थानीय लोगों ने मिलकर बुझाई आग बड़ा हादसा होने से टला।
आपको बता दें कि बाजार में स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई जिसमें कल्लू पुत्र दुलारे की सब्जी की दुकान धू धू कर जलने लगी तेज लपटें और धुआं देखकर मोहल्ला मुकरियाना की मस्जिद से तरावी की नमाज पढ़कर निकल रहे नमाजियों के साथ आसपास मौजूद लोगों द्वारा मिलकर आग बुझाई गई।
जिसमें नगरपालिका की लापरवाही से स्टेशन रोड चौराहे से लेकर नगर तक मौजूद नाले की सफाई के बाद जमा स्टील के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी इतनी बड़ी सब्जी मंडी होने के बावजूद कहीं भी पानी का कोई इंतजाम नहीं है ना ही कहीं पर कोई हैंडपंप या फायर पॉइंट नहीं दिया गया है मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई बार मंडी में आग की घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी प्रशासन अनजान बना हुआ है।
इस मौके पर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, खजांची लाला, ताहिर, अतहर , अतुल, नासिर, उवैस, अमन, कुल्ली, समसुल, फुजैल, आरिफ, अमित, शिव प्रकाश, मोहल्ला भटपुरी एवं मोहल्ला मुकरियाना के नागरिकों के साथ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।