उन्नाव:- अजगर मिलने से गाँव मे फैली सनसनी सूचना पर पहुची वनविभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बगिया में झाड़ियों की सफाई करते समय अजगर मिलने से सनसनी फैल गई खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर बाद अजगर को पकड़ने में सफलता पाई।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरिहा के समीप कल्याणी नदी के किनारे स्थित खेत में कस्बा फतेहपुर चौरासी निवासी शिवप्रसाद पुत्र डोरी ने यू के लिप्टस की बगिया लगा रखी है। वह सोमवार को बगिया में उग आई झाड़ियों को परिजनों के साथ साफ कर रहे थे तभी झाड़ियों में अजगर देख किसान भयभीत हो गए। बगिया में दस से बारह फिट लम्बाई का अजगर निकलने की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई वही बगिया के आस पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंचे वन दरोगा लोरिक यादव एवं वन रक्षक आशीष कुमार ने काफी देर बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की वन दरोगा लोरिक यादव ने बताया की पकड़े गए अजगर को लोगो के आवागमन से दूर जंगल में छोड़ा जाएगा।