विश्व रेसलिंग चैंपियन द ग्रेट खली पहुंचे सहारनपुर, व्यापारियों ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत
विश्व रेसलिंग चैंपियन द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा का सहारनपुर में भव्य स्वागत किया गया, द ग्रेट खली का नगर के अंदर एक रोड शो निकाला गया जिसमें उनके प्रशंसकों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.
यह रोड शो घंटाघर से लेकर नवाबगंज चौक तक निकाला गया, गौरतलब है कि द ग्रेट खली डब्लू डब्लू एफ के जाने-माने चैंपियन है जिसको लेकर खली हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है और देश का नाम रोशन किया है, इसी कड़ी में आज सहारनपुर में एक संस्था द्वारा उनका स्वागत किया गया. जिसमें कि जनपद के दिल कहे जाने वाले घंटाघर से एक रोड शो निकला, जिसमें की खुली जीप में द ग्रेट खली सवार हुए और इस रोड शो को नेहरू मार्केट से होते हुए नवाबगंज तक ले जाया गया. इस दौरान खली के प्रशंसकों ने उनका फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया द ग्रेट खली को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी.