मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, 33 करोड़ की चरस बरामद
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 करोड़ की चरस बरामद।
शाहजहांपुर थाना रौजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली हरियाणा पंजाब व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 33 करोड़ बताई जा रही हैमादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में एसटीएफ एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली संयुक्त टीम को सूचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर हरियाणा दिल्ली पंजाब व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचने के लिए लाया गया है। मुखबिर की सूचना पर निशानदेही पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावल खेड़ा तिराहा के पास से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 17 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ बताई गयी है । थाना रौजा में कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।