इधर उधर कीलखनऊ
प्रतिभा उम्र की मोहताज़ नहीं होती है, इस बात को साबित कर रही है CMS स्कूल की संस्कृति मिश्रा ओझा
लखनऊ: #अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और वहाँ के नागरिकों पर #तलिबानिओं के द्वारा किये जा रहे अत्याचारों की खबर देखने और सुनने को मिल रही हैं, खास कर जब बात महिलाओं और बच्चिओं की बात की जाती है तो उनके प्रति #तालिबान अत्यधिक क्रूर हो जाता है और ऐसे खबरों को देख कर हमारी और आपकी बच्चिओं पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है, ऐसा ही कुछ देख और सुन कर लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल #CMS LDA ब्रांच कानपुर रोड की छात्रा संस्कृति मिश्रा ओझा ने अपनी भावनाओं को ड्राइंग (#Women_Empowerment) के द्वारा व्यक्त किया है, जिसे आप सभी को अवश्य देखना चाहिए और इस नन्ही सी बच्ची का उत्साह बर्धन करना चाहिए
आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं: