बगैर Registration व बीमा नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं नगर पालिका के वाहन
फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के अध्यक्ष द्वारा बोर्ड की बैठक में 15 वर्षों से लगातार सैकड़ों विभिन्न वाहन खरीद कर बगैर Registration व बीमा एवं बगैर नंबर प्लेट के शहर में उड़ाए जा रहे हैं जबकि वाहनों की वारंटी होने के पश्चात भी उनकी मरम्मत ना करवा कर उनको कवर बना दिया जाता है जबकि कमीशन के चक्कर में नए वाहन जरूरत से ज्यादा संख्या में खरीद कर आधे जहां संचालित होते हैं वही आधे खड़े खड़े कबाड़ हो जाते हैं।
Registration बार नंबर प्लेट ना होने के कारण उनका मूल्यांकन नहीं हो पाता है जिसकी वजह से करोड़ों रुपए के कबाड़ की नीलामी नहीं हो पाई है वही बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर पालिका अध्यक्ष व उनके पति द्वारा जहां अपने ही एजेंसी के ट्रैक्टर खरीद कर व अन्य वाहन दूसरी एजेंसियों से खरीदे जाते हैं जबकि वाहनों की वारंटी 1 वर्ष की होने के बावजूद भी उनमें विभिन्न पार्ट्स डलवा कर उनकी मरम्मत नहीं कराई जाती है बल्कि एक दूसरे वाहन के पार्ट्स बदल कर उन्हें संचालित करने का प्रयास किया जाता है फिर भी संचालित ना होने पर उन्हें खुले आसमान में खड़ा कर कबाड़ बना दिया जाता है।
जब अधिशासी अधिकारी नगरपालिका फर्रुखाबाद से वाहनों की सूची मांगी गई तो उन्होंने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को बुलाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजेंद्र सिंह से जब जेसीबी ट्रैक्टर टाटा हु पर एवं कंपैक्ट र आदि के विषय में सूची मांगी कौन कौन कितने वाहन संचालित है कितने खराब हैं तो उन्होंने बताया है 2 दिन में सभी वाहनों की सूची उपलब्ध करा दी जाए गी अभी दूसरे के पास बहनों का चार्ज था इसलिए मैं पूरी जानकारी देने में असमर्थ हूं।
वहीं एआरटीओ बी एन चौधरी ने बताया है कि जो नए वाहन अब खरीदे जाते हैं उनके साथ नंबर प्लेट बीमा पंजीयन आदि मिलती है उन्होंने बताया है बगैर पंजीयन वार्ड नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ 14 अक्टूबर से अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी वही अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने बताया की पंजीयन बीमा आदि का पैसा वाहन की खरीद के मूल्य में जुड़ा होता है अगर पुराने वाहन मैं नंबर प्लेट व पंजीयन नहीं आए तो सभी पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर पंजीयन एवं नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए जाए उसके बाद भी अगर नंबर प्लेट व पंजीयन नहीं हूं हुआ तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।