करवा चौथ पर किस समय का है शुभ संयोग , जाने शुभ समय और मुहूर्त
करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी, जो कि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है, एक ही दिन आता है. करवा चौथ के दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ के व्रत को काफी मुश्किल माना जाता है क्योंकि महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं और चांद को देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं.
विवाहित महिलाएं इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करती हैं और रात में चांद के दर्शन और उनको अर्घ्य देने के बाद ही व्रत को तोड़ती हैं.करवा चौथ के दिन को करक चतुर्थी (Karak Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है. करक मिट्टी के पात्र को कहा जाता है जिससे महिलाएं इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. करवा चौथ की पूजा में करवा का काफी महत्व होता है. पूजा के बाद आप करवा को ब्राह्मण या किसी योग्य महिला को दान दे सकते हैं. आइए आपको बताते है हैं करवा चौथ का मुहूर्त और शुभ योग
जानने के लिए दिए हुए वीडियो को देखें