सामाजिक
विधायक व ए.आर.टी.ओ ने झंडी दिखाकर शुरू किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम!
बाराबंकी जनपद में भी आज 18 अप्रैल से सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम शुरू हुआ। 24 अप्रैल तक प्रतिदिन परिवहन विभाग लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए गोष्ठी के माध्यम से जागरूक करेंगे ! आज परिवहन विभाग कार्यालय प्रांगण में हैदरगढ विधायक दिनेश रावत व ए.आर.टी.ओ पंकज सिंह ने लोगों को यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।संगोष्ठी के उपरांत विधायक दिनेश रावत व ए.आर.टी.ओ पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करेंगे और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी करेंगे।