आवश्यक सूचना
अब जनपद चमोली के जंगलों मे वन अग्नि पर लगेगी रोक!
जनपद चमोली के जंगलों मे वन अग्नि पर लगेगी रोक,, क्योंकि वर्तमान प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर इन्द्र सिंह नेगी ने जिले मे अलग अलग वन पंचायत बना दी है! अब जंगलों मे आग लगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही आज वनाधिकरी केदारनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर इन्द्र सिंह नेगी से वन अग्नि पर खास बातचीत की उन्होंने वन अग्नि पर चर्चा की जिसमें कि इन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि वन अग्नि को रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर वन पचायत् का गठन किया गया है व जागरूकता कार्यक्रमों कि मुहीम पूरे जनपद मे चलाई जा रही है। आपको बताते चले की इन्द्र सिंह नेगी केदार नाथ वन प्रभाग के अभी तक जिले के बसे सफल ऑफिसर् बताए जा रहे हैं। उन्होंने काफी हद तक जिले मे वनो को बचाने व उनके सरक्षण के लिए अथक प्रयास किये है।