
जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर के मोहल्ला शहीद नगर निवासी इस्लामुद्दीन द्वारा शिकायत की गई थी कि नूरपुर में धामपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास भू माफिया द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से भवन बनाया था जिसको लेकर एसडीएम हिमांशु वर्मा के आदेश पर तहसीलदार चांदपुर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और बुलडोजर के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया । वही नूरपुर में चली बुल्डोजर से भू माफियाओ में हड़कंप मच गया है। बता दें कि एसडीएम हिमांशु वर्मा ने भू माफियाओं को सख्त नसीहत दी है कि किसी भी रुप से अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बिना नक्शा पास किए कालोनी काटी गई तो कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया जाएगा।