Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकआवश्यक सूचनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)कानपुरराजनीतिराज्यवार खबरें

अब नेहा खुद बताएंगी “यूपी में का बा”…… गाने पर भी देना होगा जवाब!

‘यूपी में का बा’ फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है। नोटिस में उनसे उनके नए गाने ‘का बा सीजन-2’ को लेकर सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ सीजन दो को लेकर नोटिस जारी किया है। यहां अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर के इंद्रलोक कालोनी निवासी ससुराल के पते पर नेहा को 160 सीआरपीसी (CRPC) के तहत नोटिस दी गई है।

कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि इस गीत से समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। पूछा गया है कि यह गीत स्वयं लिखा है या किसी अन्य ने। पूछा गया है कि क्या यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर खुद यह गीत अपलोड किया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर आईपीसी की धाराओं में कार्यवाई की चेतावनी दी गई है। यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने लिए कहा गया है।

इन सवालों के मांगे गए जवाब

आपको अवगत कराना है कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार है
… ‘यूपी में का बा’ उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें
1- क्या आप क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं..
16- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। ट्वीट की लाइनें प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा … से मिलती जुलती रखी गई हैं।

logo
Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!