लखनऊइधर उधर की
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत समेत समस्त शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार की शाम तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
कानपुर रोड के विष्णु लोक कालोनी में रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार शाम 7:00 बजे सिद्धीदात्री मंदिर से प्रारंभ होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए रूद्र वैष्णो मंदिर से होकर कॉलोनी के मुख्य द्वार तक कैंडल मार्च निकाला गया ।इस दौरान वेलफेयर सोसायटी के सचिव जेपी सिंह एवं अध्यक्ष एस के शुक्ला ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने 2 मिनट का मौन धारण करके सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।