लखनऊ में महापौर और वित्त मंत्री द्वारा ‘स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा 2024’ का शुभारंभ
Swachhata Ki Seva Pakhwada 2024 Launched in Lucknow on PM Modi's Birthday
लखनऊ, 17 सितंबर 2024:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज लखनऊ नगर निगम द्वारा “स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा – 2024” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना और महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय डूडा कॉलोनी, तकरोही में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्रमदान के साथ अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वयं श्रमदान करते हुए कॉलोनी की साफ-सफाई की, और इस अभियान की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया गया। महापौर ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक स्वच्छ और हरा-भरा लखनऊ बनाना है, जो प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है।”
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें विधायक श्री योगेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम निवास, जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, मंडल अध्यक्ष श्री कमल पाण्डेय, पार्षद प्रतिनिधि श्री अरविंद यादव, और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया विनीत खंड में कूड़ा प्रबंधन के कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण
स्वच्छता की अपील
इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री और महापौर ने लखनऊ के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता के इस पखवाड़े में सक्रिय रूप से भाग लें और एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दें।
हाइलाइट्स:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुआ कार्यक्रम
- महापौर और वित्त मंत्री ने श्रमदान कर किया अभियान का शुभारंभ
- नागरिकों को स्वच्छ और सुंदर समाज बनाने का लिया संकल्प