संगठन विरोधी नीतियों एवं अनुशासनहीनता में संलिप्त लोगों पर पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यवाही….
संगठन विरोधी नीतियों एवं अनुशासनहीनता में संलिप्त लोगों पर पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यवाहीदिल्ली- आज दिनाँक 26 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक नई दिल्ली कार्यालय में बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्ण देव जी ने की। मीटिंग में कुछ पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रही संगठन विरोधी नीतियों, अनुशासनहीनता, संगठन का दुष्प्रचार करने में संलिप्त लोगों को तत्काल प्रभाव से निस्काषित करने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 26 फरवरी 2021 से पत्रकार प्रेस परिषद से इन निम्न व्यक्तियों का कोई वैधानिक संबंध नहीं है अगर इनमें से कोई भी संगठन के नाम पर कोई कार्य या लेनदेन करता है तो वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा पत्रकार प्रेस परिषद इस के लिए किसी प्रकार से जिम्मेदार नही होगा।
निष्काषित लोगों की सूची-
१- आशिफ अली- उत्तर प्रदेश अध्यक्ष- निवासी, अकबरपुर बुलंदशहर
२- धर्मेंद्र कुमार उर्फ डी के मिश्रा- पूर्वांचल प्रभारी- निवासी, नैनी प्रयागराज
३- योगेश श्रीवास्तव– जिला अध्यक्ष वाराणसी — निवासी, वाराणसी
4- आयुष श्रीवास्तव — जिला सचिव प्रयागराज- निवासी, प्रयागराज