समाज सेविका श्रीमती नीता खन्ना द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भब्य आयोजन एवं महिलाओं का सम्मान
लखनऊ दिनांक 8-3-2021 को शगुन गेस्ट हाउस, रामगढ़ कालोनी, कानपुर रोड पर अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन समाज सेविका श्रीमती नीता खन्ना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षा डा.ऊषा सिन्हा (प्रोफेसर लखनऊ विस्वविद्यालय) ने कहा कि स्त्री अनेक संबंधों के केन्द्र में होने के कारण एक संस्था के समान है। अतः उसका सशक्तिकरण वास्तव में समाज का सशक्तिकरण है।
मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिय़ा (महापौर लखनऊ ) ने कहा कि समाज के सम्यक विकास हेतु नारी का सशक्त और शिक्षित होना आवश्यक है।
अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती जय देवी कौशल, (विधायक मलिहाबाद) ने नारी-शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी सिंह (आई.जी. पुलिस विभाग) ने कहा कि नारी का अपनी अस्मिता की रक्षा हेतु आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजय लक्ष्मी वर्मा (जज) ने कहा कि शिक्षित और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुए बिना नारी को पूर्ण रूप से न्याय मिलना संभव नहीं है।
आज के इस सफल कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती किरण बाला चौधरी (आर.टी.ओ.कमिश्नर), श्रीमती नेहा सौरभ सिंह (पार्षद), डॉ सी.के. कंसल, डॉ मिलन खन्ना आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा, शिल्पी खन्ना, शिल्पी सोमानी, पप्पी, पवन, विनीता, लता और नेहा का विशेस योगदान रहा।