सामाजिक
रूप चन्द्र आर्य ने गोपेश्वर नगर के विकास की रखी पहल ।
गोपेश्वर् के महान समाज सेवी रूप चन्द्र आर्य , रूपचन्द्र आर्य वर्तमान मे बृद्ध आश्रम गोपश्वर् मे हर माह दान करते है व जिला अस्पताल गोपेश्वर मे प्रत्येक् सप्ताह फल बितरण करते है! आपको बता दें समाज सेवी रूप चन्द्र आर्य अपना अधिकांश समय लोगो व मरीजों कि सेवा में लगाते है। रूपचन्द्र आर्य पूर्व सेवा निवृत वित्त एवं लेखा अधिकारी है। यह वर्तमान मे जिले मे हर क्षेत्र् मे सेवा का कार्य कर रहे हैं। बताते चले गरीब बच्चों को हर माह कपड़े व वस्त्र दान व किताबे वितरण एवं दवाई आदि बितरण करते है।